आज हम मोबाइल फोन पर निबंध लिखेंगे। यह एक बहुत ही चर्चा का विषय बन गया है कि मोबाइल फोन मनुष्य आदि के लिए लाभकारी है अथवा हानिकारक हैं। पिछले कुछ वर्षो से मोबाइल के उपयोग में तीव्र वृद्धि देखने को मिली हैं। लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आये हैं। मोबाइल टेक्नोलॉजी का अधिक प्रयोग एक चिंता का विषय बन गया हैं। इसने मनुष्य के जीवन को लाभकारी बनाने के साथ ही विनाशकारी भी बना दिया हैं।
आइए इस विषय मोबाइल के लाभ तथा हानि पर हम विस्तार से चर्चा करते हैं। सबसे पहले हम मोबाइल फोन के नुकसान पर चर्चा करेंगे।
मोबाइल फोन के नुकसान
मोबाइल फोन के नुकसान इस प्रकार हैं।
- मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से लोगों के मस्तिष्क को गुलाम बना देता है। क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से लोगों के मोबाइल पर लुभावने व अश्लील विज्ञापन बार-बार दिखाये जाते है इससे व्यक्ति का दिमाग उसे पाने की चाहत मे लग जाता है, और वह व्यक्ति उसे पाने के लिए पैसा खर्च करता है, या फिर अन्य गलत तरीके का भी प्रयोग करने लगता है।
- आँखों की नाजुक सेल्स को नष्ट करता है जिस कारण आँखों की दृष्टि कम होती चली जाती है और कम आयु में ही व्यक्ति को आँखों पर चश्मा लग जाता है।
- कुछ लोग मोबाइल अपने तकिये के नीचे रखकर सोते है, जिससे मोबाइल की किरणे व ऊर्जा को बाहर जाने का रास्ता नहीं मिल पाता है, और मोबाइल की बैटरी गर्म होकर विस्फोट हो जाती है। जिस कारण व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
- गर्दन व रीड़ की हड़्डी का आगे की ओर झुक जाना।
- हाथो, सिर, गले की मांसपेशियों में जकड़न होना।
- परिवार, सम्बन्धी व मित्र आदि से संबंधों में दूरी पैदा हो जाना
- सोशल मीडिया व गेम्स की लत लग जाना।
- फालतू की चीजें देखकर महत्वपूर्ण समय का नाश करना।
- एक्सपर्ट द्वारा इंटरनेट पर झूठी अफवाह लोगों को दिखाकर उनके विचारों में परिवर्तन करना।
- इंटरनेट के माध्यम से व्यक्तियों को गलत जानकारी उपलब्ध कराना।
- मोबाइल स्क्रीन से निकलने वाली विद्युत किरणों से सिरदर्द की समस्या उत्पन्न होना।
- बच्चो की पढाई की तरफ से ध्यान हटाना जिस कारण विद्या का नुकसान होना।
- युवाओं द्वारा मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से गंदी व अश्लील सामग्री को देखना।
- लम्बे समय तक एक स्थान व एक ही शारीरिक स्थिति में रहने से शरीर में विकार पैदा होना।
- मोबाइल मनोरंजन सामग्री प्रदान करता है जिस कारण कुछ समय बाद इसकी लत लग जाती है और प्रयोग करने वाला व्यक्ति एक आलसी बन जाना।
- मोबाइल में विभिन्न प्रकार के लोभ लालच देने वाले विज्ञापन स्क्रीन पर चलते रहते जो व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करते है। इन सब को पाने के लिए वह व्यक्ति प्रयास करता है किन्तु इन लुभावने प्रोडक्ट व सर्विस के न मिलने के कारण मोबाइल यूजर क्रोध व चिड़चिड़ापन की समस्या से ग्रसित हो जाता है।
- मोबाइल में अधिकतर सामग्री मजा देने वाली होती है, जिस कारण प्रयोग करने वाले व्यक्ति को मोबाइल की लत लग जाती है और उसे समय का ध्यान नहीं रहता है। इसीकारण मोबाइल प्रयोग करने वाले व्यक्ति रात को देर से सोते है और सुबह देर से उठते है। फलस्वरूप उनके दैनिक कार्य सही समय पर समाप्त नहीं हो पाते है।
- मोबाइल डिवाइस एवं मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन से जीवों, पशु-पक्षियों व वातावरण को नुकसान पहुंचता है। जिससे बहुत प्रकार के पक्षियों की जाति विलुप्त हो चुकी है।
मोबाइल फोन के लाभ
मोबाइल फोन के लाभ इस प्रकार हैं।
- समय की बचत होना।
- पैसे की बचत होना।
- इंटरनेट के माध्यम से तुरंत जानकारी मिलना।
- वीडियो, चित्रो व ऑडियो को लम्बे समय तक सुरक्षित रखना।
- ऑनलाइन परीक्षा की उपलब्धता ।
- ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था ।
- आवश्यकता होने पर पुलिस, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड आदि को तुरंत सूचित व सहायता प्राप्त करना।
- ऑनलाइन मार्केटिंग करना।
- ई बिजनेस करना।
- इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग सुविधा।
- डॉक्यूमेंट स्कैन करना।
- लर्निंग एप व एंड्रॉयड ऐप्स के माध्यम से जरुरी सुविधाओं का प्रयोग करना।
- ईमेल के माध्यम से संदेश भेजना व प्राप्त करना।
- गवर्नमेंट नई स्कीम की जानकारी प्राप्त करना।
- सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार व अन्य लोगो तक पहुँचाना।
- यूट्यूब चैनल बनाकर ऑनलाइन रोजगार प्राप्त करना।
- विडियो चैट शेयर के माध्यम से मीटिंग करना।
- आपदा के समय संचार व्यवस्था का साधन बनाना।
ऊपर बताये गये सभी मोबाइल के लाभ तथा हानि के इन बिंदुओं के अलावा भी बहुत सारे लाभ व हानियाँ मोबाइल फोन की हैं।
मोबाइल के लाभ तथा हानि का निष्कर्ष
इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है। कि मनुष्य द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु से पूर्णतः लाभ प्राप्त नहीं किये जा सकते हैं। मनुष्य ने जो कुछ भी बनाया हैं अथवा आविष्कार किया है उन सभी के गंभीर नुकसान हमे भोगने पड़े हैं।
मोबाइल के जितने फायदे हैं उससे ज्यादा इसके नुकसान हैं। आज मोबाइल ने मानव को अपना गुलाम बनाकर रख दिया हैं। लगभग सभी लोग दिन रात मोबाइल में घुसे रहते हैं। उनके मस्तिष्क को ऐसी आदत पड़ गई हैं कि अगर मोबाइल व इंटरनेट ना हो तो वे पागल ही हो जाये। मोबाइल व टावर से निकलने वाली भयंकर रेडिएशन पशु पक्षियों, मानव शरीर व अन्य को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मोबाइल ने हमारे जीवन के कुछ हिस्सों व कार्यों को सरल अवश्य बनाया है। हम घर बैठे दूर देश विदेश का हाल जान सकते हैं, बात कर सकते हैं। घर बैठे ही ऑनलाइन सेवाएं जैसे बैंकिंग, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन मोबाइल फोन ने आज मानव को मानसिक, शारीरिक रूप से जकड़ लिया हैं। आज बच्चे से लेकर बड़े तक मोबाइल मे ज्यादा समय देना पसंद करते हैं। जिस कारण वे जीवन की अन्य महत्वपूर्ण क्रियाओं में भाग नहीं ले पाते हैं। मोबाइल के माध्यम से ही खाना बुकिंग, वस्त्र बुकिंग, आदि कर रहे हैं, जिस कारण मनुष्य का शरीर आलसी होता जा रहा हैं। बच्चों ने खुले स्थान पर खेल-कूद करना कम कर दिया हैं। ऑनलाइन गेम खेलना अधिक पसंद करते हैं। जिस कारण उनका शारीरिक विकास अवरुद्ध होता जा रहा हैं।