Education

Ssc Ki Taiyari Kaise Kare एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें

Ssc Ki Taiyari Kaise Kare

SSC exams की तैयारी करना सरल नहीं है, क्योंकि इस विभाग के नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में नये विद्यार्थियों के लिए सही दिशा में सही प्रयास करने की आवश्यता है। सरकारी नौकरी की तैयारी करना कोई साधारण कार्य नहीं है, किन्तु जब कोई विद्यार्थी सही पुरूषार्थ करता है तो उसे लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है, क्योंकि किया हुआ कर्म विफल नहीं जाता है, कुछ न कुछ फल तो अवश्य मिलता ही है।

Ssc Ki Taiyari Kaise Karene K Liey Tips

  • सबसे पहले एस एस ई(ssc) की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रश्नपत्र का सिलेबस व पैटर्न डाउनलोड कर ले। तत्पश्चात इसमें दिये गये विषयों को नोट कर ले या प्रिंट भी करा सकते है। सही सिलेबस पढ़ने से फालतू की जानकारी व मेहनत से बच जाएंगे और समय की भी बचत होगी। 
  • गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी विषयों के की तैयारी के लिए बाजार में उपलब्ध विश्वसनीय पब्लिकेशन की पुस्तके, नोट्स व पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र खरीद ले। आप चाहे तो किसी अच्छी कोचिंग संस्थान का ऑनलाइन स्टडी मटेरियल भी खरीद सकते है।
  • प्रतिदिन 2 से 3 सब्जेक्ट का अध्ययन करते रहे और शार्ट नोट्स भी बनना आवश्यक है, क्योंकि ये नोट्स रिवीजन टाइम में समय की बचत करते है।
  • जब आप किसी विषय अथवा टॉपिक को पढ़ते है तो उसके मूल(root) को समझने का प्रयत्न करें, ऐसा करने से आप सभी प्रश्नो को सही हल करने में सक्षम हो जाते है। खासकर गणित जैसे विषय में।
  • यदि प्रश्न हल करते समय कोई कॉन्सेप्ट समझ न आये तो उस सवाल को चिन्हित कर ले और अपने किसी सहपाठी अथवा गुरु से सही हल प्राप्त करने के लिए पूछे। इसके अलावा आप इंटरनेट पर अपना प्रश्न टाइप कर सही उत्तर व हल प्राप्त कर सकते है।
  • सभी विषयों में कुछ प्रश्न ऐसे होते है जिन्हें एक साधारण विद्यार्थी हल नहीं कर पाता है, ऐसे प्रश्नों को अपनी पुस्तक व डायरी में उनके शार्ट हल सहित लिख ले और समय मिलने पर उनका रिवीजन व अभ्यास करते रहे। ऐसा करने से एस एस ई के सभी पेपर में आपकी question attempt की संख्या में वृद्धि होगी और उत्तीर्ण होने की संभावना कई गुना बढ़ जायेगी।
  • अपने सिलेबस को कंप्लीट करने के लिए 5-6 महीने का लक्ष्य रखे, और उसके पश्चात पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने का प्रयास करते रहे।
  • सप्ताह में कम से कम एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट अवश्य दे. इससे आपके भीतर आत्मविश्वास बढ़ेगा, और टाइम मैनेजमेंट भी सीखनो को मिलेगा। जब मॉक टेस्ट का परिणाम आये तो प्रत्येक प्रश्न को बारीकी से चिंतन करे, गलत प्रश्नों का सही हल खोजें और पुनः हल करने का प्रयास करें।  
  • सेलेब्स के समाप्त होने पर शार्ट नोट्स के माध्यम से एक फास्ट रिवीजन करें इसकी समय सीमा भी कम ही होनी चाहिए।
  • अपनी तैयारी की जांच पड़ताल करने के लिए मोबाइल एप या कंप्यूटर पर विषयानुसार डेली मिनी मॉक क्विज टेस्ट का प्रयास करते रहे। ऐसा करने से प्रतिदिन रिविजन होता रहता है और पढ़ा हुआ विषय लम्बे समय तक याद रहता है।
  • पेपर सॉल्व करने की सरल विधि जानने के लिए सदैव तत्पर रहे और बिना संकोच किए अगर कोई फास्ट ट्रिक सीखने को मिल जाये तो उसे तुरंत सीख ले और कही नोट भी कर ले ताकि भूले नहीं।

एक ही पुस्तक को कई बार रिवीजन करें।

बहुत सारे विद्यार्थी एक ही विषय की विभिन्न किताबें खरीदकर अभ्यास करते रहते है, लेकिन यह सही स्ट्रेटेजी नहीं होती है. इसमें समय व ऊर्जा का ज्यादा उपयोग होता है। इसके सबसे बेहतर उपाय यह है कि आप जब कोई पुस्तक खरीदते है तो किसी विश्वसनीय लेखक अथवा पब्लिकेशन की ही पुस्तक खरीदें और इसका कई बार अभ्यास करते रहे। जब कभी भी समय लगे तो उन्हीं पुस्तकों को पुनः दोहराते रहे. इससे आपको लॉजिक व कॉन्सेप्ट एकदम पक्का हो जाता है और प्रश्न को हल करने की शक्ति में वृद्धि होती है। 

फ्री Mock Quiz यहाँ पर उपलब्ध है

प्रतिदिन 1 घंटा योग अवश्य करें

विद्यार्थी के मन व शरीर का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक होता है, एक स्वस्थ शरीर वाला विद्यार्थी ही सही से विद्या ग्रहण कर पाता है। जबकि एक बीमार हमेशा दुख दर्द का अनुभव करता है, जिससे उसका पढ़ाई में कभी मन नहीं लगता है। जो कोई विद्यार्थी प्रतिदिन योग करता है उसका शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ बन जाता है. योग करने से पर्याप्त ऑक्सीजन हमारे शरीर के भीतर जाती है जिससे शरीर के विकार दूर होते है, साथ ही योग करने से शरीर की गंदगी पसीने के रूप में बाहर निकल जाती है। जिससे विद्यार्थी सुख का अनुभव करता है और योग करने वाले को नींद भी अच्छी आती है। 

नकारात्मक व्यक्ति व विचारों से दूर रहे

विद्यार्थी का मस्तिष्क बहुत जल्दी भटक जाता है, बहुत सारे नकारात्मक लोग सच्चे विद्यार्थियों का ध्यान भटकाने का प्रयास करते रहते है। इसके अलावा बाहर की चकाचौंध चमक-धमक मन को तुरंत भटका देती है। इसलिए विद्यार्थी को नकारात्मक लोगों  से सदैव दूर रहना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़े-

सेल्फ स्टडी कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

post-image
Business

Digital Marketer Kaise Bane : डिजिटल मार्केटिंग में करियर

Digital Marketer बनने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, गूगल एडवर्ड्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग...