google adsense account approve kaise karaye
google adsense account approve kaise karaye यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है, जो सभी नये ब्लॉगर की समस्या रहती हैं। गूगल एडसेंस approve कराने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों व गाइडलाइन्स के बिना आप गूगल एडसेंस का approval पाना कठिन हैं। आइये जानते हैं वो कुछ बेसिक गाइडलाइंस क्या है।
google adsense ke liye kab apply kare
- आपके ब्लॉग पर कंटेंट unique होना आवश्यक हैं अर्थारत डूबलीकेट कंटेंट नहीं होना चाहिए।
- ब्लॉग या वेबसाइट का privacy page बना हुआ हो।
- Contact us का पेज बना हुआ हो।
- Ssl certificate लगा हुआ हो।
- 404 error page भी आवश्यक हैं।
- आपके ब्लॉग पर कम से कम 15 से 20 पोस्ट होने चाहिए। सभी आर्टिकल पोस्ट की वर्ड लिमिट कम से कम 500 वर्डस हो तो अच्छा रहेगा।
- ब्लॉग का meta title and description गूगल गाइडलाइंस के अनुसार लिखा हो।
- वेबसाइट अथवा ब्लॉग में menu bar या category हो।
- ब्लॉग पर कुछ ना कुछ organic or other traffic होना भी आवश्यक हैं।
- अपने ब्लॉग का onpage seo and technical seo अच्छे से कर ले।
- वेबसाइट या ब्लॉग पर illegal content ना रखे।
गूगल ऐडसेंस के लिए ब्लॉग पर कितने पोस्ट होने चाहिए
गूगल एडसेंस अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग पर कम से कम 15 से 20 आर्टिकल पोस्ट कर ले। आप 1 या 2 आर्टिकल प्रतिदिन अपने ब्लॉग पर पोस्ट करे। word limit at least 500 words तो हो ही। ऐसा इसलिए करना जरूरी है ताकि गूगल को लगे कि आप सच में अपने ब्लॉग के माध्यम सें अपनी जानकारी लोगो को शेयर करना चाहते हैं।
हमारे ब्लॉग पर कंटेंट कैसा होना चाहिए
कंटेंट सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। ध्यान रखे कि जब भी कोई पोस्ट लिखे, गुणवत्ता व uniqueness का ध्यान रखे। कहने का मतलब यह है कि copy-past or duplicate content ना हो। गूगल आपकी वेबसाइट की content quality को देखता है। इसलिए किसी भी प्रकार के spammy, duplicate and illegal content को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट न करे। अन्यथा आपका approval reject हो सकता हैं। यह भी पढ़े – ब्लॉग कैसे बनाये
क्या ssl certificate google adsense approval के लिए आवश्यक है
वैसे तो यह आवश्यक नहीं है, लेकिन अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ssl certificate लगा होगा तो यह एक plus point होगा। इससे गूगल में आपकी वेबसाइट का trust बढ़ेगा। एसएसएल सर्टिफिकेट लगाने से किसी भी प्रकार के online money transaction में fraud होने का खतरा कम होता है। वेबसाइट transaction secure हो जाते हैं।
क्या 404 error page होना आवश्यक है
404 पेज का होना आवश्यक तो नहीं परन्तु अगर यह पेज आपकी वेबसाइट पर लगा होगा तो गूगल व यूजर पर आपकी वेबसाइट का अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
क्या menu bar or category होना आवश्यक है
अगर आपके ब्लॉग में menu bar होगा तो इससे आपके ब्लॉग के variation का पता लगता है। मतलब सर्च इंजन को पता चल जाता है कि आप विभिन्न category पर लिखते है।
गूगल एडसेंस approval के लिए कितना ट्रैफिक होना चाहिए
अगर आपकी वेबसाइट पर कम ट्रैफिक भी है तो भी आपको गूगल एडसेंस approve हो सकता है। 200 per month का ट्रैफिक होने पर भी आपको approval मिल सकता हैं।
क्या ब्लॉग का seo होना आवश्यक है
अगर वेबसाइट का onpage and technical seo complete हुआ है तो आपको approval के chance बढ़ जाते हैं। क्योंकि इससे गूगल सर्च इंजन की वेबसाइट गाइडलाइंस पूरी होती है।
SEO क्या होता है और seo कैसे करते है
अगर वेबसाइट पर illegal content होगा तो क्या होगा
Illegal content होने पर आपके approval नहीं मिलेगा। क्योंकि यह गूगल की गाइडलाइंस का अनुसरण नहीं करता। अतः ऐसे कंटेंट से बचे। अपने ब्लॉग पर genuine and unique content ही पोस्ट करे।
गूगल एडसेंस का approval कितने दिनो में मिलता है
Google adsense apply करने के बाद अगले दिन या फिर कुछ हफ्तों में approval मिल सकता हैं। लेकिन गूगल टीम आपके वेबसाइट की जाँच करने के बाद ही आपको एडसेंस की अनुमति देगी या फिर अगर गूगल को लगे की अभी आपकी वेबसाइट उनकी गाइडलाइंस का अनुपालन नहीं करती तो आपकी request reject हो सकती है।
मैंने कैसे गूगल एडसेंस approve कराया
मैने पिछले वर्ष अपना ब्लॉग शुरू किया था। शुरुआत में मैंने कुछ आर्टिकल पोस्ट किये। यह ब्लॉग हिन्दी में है। इसका कारण यह था कि अंग्रेजी में बहुत ज्यादा कम्पटीशन हैं। अतः मैने हिन्दी में ब्लॉग बनाया। जब मेरे ब्लॉग पर 10-12 आर्टिकल पोस्ट हो गये तो मैने गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करा। लेकिन मेरी एडसेंस की request reject हो गई। उसके बाद मैंने गूगल एडसेंस नियमावली को दोबारा से पढ़ा। और कुछ और पोस्ट अपने ब्लॉग पर डाले। इसके अलावा ssl certificate, 404 error page, contact page, privacy page, onpage seo आदि को अपनी वेबसाइट में शामिल किया। इसके अलावा जो भी पॉइंट ऊपर हमने व्याख्या की है। वो सब करने के बाद दोबारा गूगल एडसेंस अप्लाई किया। अप्लाई करने के दो दिन में ही मेरा अप्रूवल आ गया।