Business

Online Paise Kamane Ke Tarike : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Online Paise Kamane Ke Tarike

 

आजकल हर कोई युवा अथवा प्रौढ़ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए यह जानना चाहता हैं। डिजिटल दुनिया का महत्व अब लोगों को समझ आ गया है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। चूंकि आज इंटरनेट व कंप्यूटर की सहायता से आप घर बैठे ही पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम जॉब कर सकते हैं। साथ ही घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें यह भी एक महत्वपूर्ण व मनपसंद विषयों में से एक जिसे युवा वर्ग अधिक करना पसंद करते हैं। 

आइये जानते हैं कि इंटरनेट , मोबाइल एप्प डाउनलोड, स्मार्ट फोन व कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये।

ध्यान रखें कि हाई स्पीड इंटरनेट, अच्छा स्मार्टफोन, good processor laptop, इयरफोन, माइक स्पीकर, अच्छा कैमरा, शांत वातावरण, आदि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे पहली आवश्यकताएं हैं। 

 

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके में से कुछ विशेष तरीके इस प्रकार हैं – ऑनलाइन खेती, ऑनलाइन कोचिंग क्लास, ऑनलाइन मनी गेम्स, ऑनलाइन कोर्स बेचकर, ब्लॉगिंग व यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस द्वारा, ऑनलाइन एम एल एम मार्केटिंग पर कमीशन द्वारा, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर, एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस द्वारा, फ्रीलांसर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जॉब करके, टाइपिंग जॉब्स फ्रॉम होम, शेयर मार्केट ट्रेडिंग, ऑनलाइन कूरियर सर्विस, ऑनलाइन लीगल एडवाइजर बनकर, संपादक लेखक एवं प्रकाशक बनकर, योगा टीचर , बांसुरी टीचर, ई डॉक्टर सेवाएँ देकर, डिजिटल मार्केटर बनकर, ई कॉमर्स सेवा द्वारा, फेसबुक पेज से कमाई व इंस्टाग्राम से कमाई करके, ऑनलाइन पौधे बेचकर, ज्योतिष परामर्श सेवा प्रदान कर, इंटरनेट के माध्यम से विदेशी व्यापार करके, गूगल माई बिजनेस पर अपनी ई सेवा रजिस्टर कर के आदि महत्वपूर्ण कार्यों द्वारा आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। 

 

Online Tutor Part Time Job 

पैसा कमाने का यह सबसे आसान कार्यों में से एक हैं। अगर आपको किसी विषय की विशेष ज्ञान है, तो ऑनलाइन ट्यूशन अथवा होम ट्यूटर आपके लिए अनुकूल पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब हो सकती हैं। टीचिंग का कार्य एक सामाजिक कार्य भी है। इसलिए लोग टीचर का बहुत सम्मान भी करते हैं। एक अध्यापक ही अच्छी शिक्षा से एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता हैं। इसलिए आप ऑनलाइन ट्यूशन को अपना परमानेंट व्यवसाय भी बना सकते हैं।

 

पार्ट टाइम ऑनलाइन ट्यूटर एवं ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब्स करने के लिए आपको अपने आस पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के माता पिता पढ़ाने के लिए से पूछना होगा, अथवा किसी अच्छी online tuition provider कम्पनी पर रजिस्ट्रेशन या मेंबर बनना होगा। यह कंपनी आपको नजदीकी क्षेत्र में ऑनलाइन स्टूडेंट प्रोफाइल सूचना प्रदान करेगी। तत्पश्चात आप स्टूडेंट प्रोफाइल पर जा कर उनके नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क कर सकते हैं। आप अपनी मनचाही ट्यूशन फीस चार्ज के लिए पूछ सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशन में हफ्ते में 6 दिन अथवा 3 दिन 1 घंटे से 2 घंटे की क्लास विद्यार्थियों को दे सकते हैं। 

Online Teaching Kaise Kare

 

Part Time Content Writing Jobs At Home

part time content writing jobs at home करने के लिए व्यक्ति को किसी विशेष विषय, टॉपिक का ज्ञान, अच्छी व्याकरण, कम शब्दों में पूरी बात कहने की क्षमता, अच्छा शब्दकोश, लेखन में अलंकार व रस का प्रयोग, प्रभावित करने वाले विचार, विचारों का स्पष्टीकरण, सरल भाषा, आदि बिंदुओं पर अच्छी पकड़ व नॉलेज होना आवश्यक हैं। कंटेंट राइटर बनने के लिए उपरोक्त ये सभी गुण व लक्षण अनिवार्य हैं। एक कंटेंट राइटर की आज के समय में हाई डिमांड है एवं उसे अधिक मूल्य व मुनाफा मिल जाता हैं। लेखन का कार्य आसान नहीं हैं। एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको उच्च स्तर की नॉलेज, प्रतिदिन अध्ययन, विचार विमर्श, लेखन अभ्यास, शब्दकोश का उच्च ज्ञान, छोटे वाक्यो व वाक्यांश का प्रयोग, आदि का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हैं। 

 

फ्रीलांसर कंटेंट राइटर बनकर, स्वयं का ब्लॉग लिखकर, गेस्ट पोस्ट, समाचार पत्र के लिए आर्टिकल लिखकर, फेसबुक पर कंटेट पोस्ट कर आदि माध्यमों से आप लेख लिखकर पैसा अर्जित कर सकते हैं।

 

कंटेंट राइटिंग की जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन जॉब साइट पर सर्च अथवा ऑफलाइन ऑर्गेनाइजेशन में संपर्क या जॉब कन्सल्टन्सी से संपर्क साध सकते हैं। वहां पर आप पार्ट टाइम एवं फुल टाइम कंटेंट राइटर जॉब के लिए आवेदन कर  अपना इंटरव्यू शेड्यूल करा सकते हैं। इंटरव्यू में पास होने के पश्चात समय, पैसे व लेखन कार्य के बारे में अवश्य बात कर ले।

कुछ महत्वपूर्ण ऑनलाइन जॉब साइट के नाम इस प्रकार हैं –

  • Timesjobs.com
  • Shine.com
  • Naukri.com
  • Internshala.com
  • Linkedin.com

 

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr Se Paise कमाने के लिए आपको सबसे पहले fiverr पर रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर अपनी जेन्युइन प्रोफाइल क्रिएशन, Special Skills Specified, फिर Particular Services  एवं सर्विस चार्ज, कार्य टाइम लिमिट आदि  के विषय में लोगो को बताना हैं। इस तरह आप अपनी प्रोफाइल को पूर्ण करके लोगों से Paid Work के कार्य ले सकते हैं।

 

Fiverr के माध्यम से आप

  •  ग्राफिक डिजाइन
  •  पब्लिक रिलेशन 
  •  सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
  • गूगल एड्स ट्रेनिंग देकर
  • क्लाउड डाटा सर्विस उपल्बध्ता
  •  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  •  कंटेंट राइटिंग
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर सर्विस
  •  वेबसाइट डेवलपमेंट
  •  मोबाइल एप्प डेवलपमेंट
  •  सोशल मीडिया मार्केटिंग
  •  लोगो डिजाइन, बिजनेस डेवलपमेंट
  •  Website Hosting Provider
  •  डिजिटल मार्केटर

 

आदि कार्यों के माध्यम से कस्टमर व यूजर्स पार्ट टाइम एवं फुल टाइम के पूछ सकते हैं। 

 

Blogger Se Kaise Paise Kamaye

 

आज हर कोई ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता हैं। ब्लॉगिंग आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके जरिये व्यक्ति घर बैठे ही कई लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

blogger se kaise paise kamaye इसका उत्तर यह है – गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस, ई कॉमर्स वेबसाइट, keyword domain selling, गेस्ट पोस्ट माध्यम, सेल्फ प्रोडक्ट बेचकर, हाई अथॉरिटी वेबसाइट बैकलिंक आदान प्रदान आदि क्रियाओं व तरीकों के द्वारा एक ब्लॉगर अच्छी खासी पैसे की कमाई कर सकता हैं।

 

बहुत सारे ब्लॉगर केवल high cpc keywords पर आर्टिकल लिखकर गूगल एडसेंस के माध्यम से पेज सीपीसी व पेज आरपीएम अच्छी कर के हाई अर्निंग करते हैं। ब्लॉगिंग के साथ यूट्यूब चैनल बनाकर व सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वेबसाइट पोस्ट शेयरिंग कर ब्लॉग का ट्रैफिक व ब्रांड अवेयरनेस बढ जाती हैं। इससे ब्लॉग को ज्यादा विश्वास, ट्रैफिक व ऑडियंस  मिलती हैं।

Digital Marketer Near Me

 

Online Typing Se Paise Kaise Kamaye

Online Typing से पैसा कमाने के लिए 

  • आपको किसी संस्था अथवा आर्गेनाईजेशन से टाईपिंग डाटा ले कर उसे हार्ड कॉपी से ऑनलाइन सॉफ्ट कॉपी में परिवर्तित करना होगा।
  • ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क फ्रॉम होम से।
  • क्रिकेट मैच कमेंट्री टाईप कर के।
  • कस्टमर केयर चैटिंग जॉबस

You may also like