Internet Business

Internet Se Paise Kamane Ka Tarika : इंटरनेट से पैसा कमाने का तरीका

Internet se Paise Kamane Ka Tarika

उन व्यक्तियो के लिए जो नेट पर सर्च करते है कि ऑनलाइन Internet Se Paise Kamane Ka Tarika कौन से है,  इस लेख के मााध्यम से उन तरीको को प्रसतुत किया गया हैं। इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए एक नहीं अनेक ऑप्शन हैं। आज इंटरनेट ने घर बैठे लोगो को कमाईं व अच्छे स्तर का रोजगार प्रदान किया हैं। आज विभिन्न देशों के व्यक्ति वर्क फ्रॉम होम एवं सेल्फ ऑनलाइन रोजगार कर के घर से ही मुनाफा व रकम कमा रहे हैं। 

 

तकनीकी का विस्तार व विज्ञान की प्रगति ने मनुष्य समीप ला दिया है। फलस्वरूप उनके बीच तकनीकी यंत्रों व इंटरनेट द्वारा संपर्क स्थापित करना सरल एवं लाभदायक हैं।

आधुनिक युग में देश विदेश के किसी भी कोने व स्थान से हम लोग तकनीकी सहायता से रोजगार व पैसा कमा सकते हैं। सॉफ्टवेयर सर्विसेज, बैंकिंग सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, मनोरजन, शिक्षा, व्यवसाय, शेयर ट्रेडिंग, फिल्म व संगीत, आदि प्रत्यक्ष उदाहरणों के द्वारा व्यक्ति इंटरनेट तकनीक की सहायता से घर बैठे पैसा कमाते हैं। बहुत सारे व्यक्ति आज केवल मोबाइल एवं कंप्यूटर पर गेम खेलकर पैसा कमा रहे हैं। कुछ लोग विभिन्न स्पोर्ट्स गेम ऐप्स पर अपनी वर्चुअल टीम बनाकर पैसा कमाते हैं, तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेटवर्किंग मेंबर टीम बनाकर एवं उस कम्पनी के उत्पाद बेचकर अच्छा खासा पैसा व कमीशन प्राप्त करते हैं।

 

इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए आवश्यक वस्तु, नियम व सेवाएं इस प्रकार हैं– 

हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, अच्छे प्रोसेसर का लैपटॉप या कंप्यूटर, सुनने वाली ईयरफोन, लिखने के लिए डिजिटल पेन,  बोलने के लिए माइक, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स, इंटरनेट के नियम व तरीके की समझ,   निम्न वस्तुओं व सेवाओं की आवश्यकता है।

Internet Se Paise Kamane Ka Tarika In Hindi

Internet Se Paise Kamane Ka Tarika

इंटरनेट से पैसा कमाने के तरीके इस प्रकार हैं –

तरीका 1 – ऑनलाइन किताबें बेचकर 

शहर व बाजार से दूर व अन्य सभी प्रकार व्यक्तियो के लिए विभिन्न वषयो पर,  स्वयं की वेबसाइट पोर्टल पर लाइब्रेरी बनाकर पठन एवं पाठन के लिए  सशुल्क सेवा पर  ऑनलाइन किताबें प्रदान कर।

 

तरीका 2 – कुकिंग रेसिपी टिप्स कोर्स देकर 

डिजिटल सोशल चैनल के द्वारा महिलाओ व अन्य लोगो को कुकिंग रेसिपी टिप्स देकर एवं  विभिन्न सरल भोजन विधियाँ कोर्स बेचकर।

 

तरीका 3 – लोकल न्यूज़ चैनल के साथ कार्य द्वारा 

वर्तमान में लगभग प्रत्येक जिले का एक लोकल न्यूज चैनल होता हैं। ऐसी परिस्थिति में अपने शहर, गाँव अथवा जिले की डेली न्यूज अपडेट कंटेट लोकल न्यूज़ चैनल को उपलब्ध कराकर एवं उनकी न्यूज कंटेट के कार्य में सहायता प्रदान करके अच्छा लाभ प्राप्त करते हैं।

 

तरीका 4 – डाटा एंट्री जॉब्स व डाटा फीडिंग सर्विस प्रदान कर के 

वर्तमान में बड़े बड़े ऑफिस व मॉल्स, फेमस दुकानो, स्कूलो व कॉलेज आदि में ड़ाटा एंट्री ऑपरेटर की बहुत आवश्यकता हैं। इन जगहो पर आवेदन कर ऑनलाइन कार्य करने को मिल जाता हैं।

 

तरीका 5 – कोट्स एवं लाइफ शायरी कंटेट प्रस्तुत कर  

लोग अच्छे कोट्स व शायरी को बहुत पसंद करते हैं। वे सुबह, शाम एवं रात को अच्छी जानकारी अपने मित्रों व जानकारो को मोबाइल के माध्यम से शेयर करते हैं। ऐसे में, ऐप व वेबसाइट पर हिन्दी व अन्य लोकल भाषाओ में मोटिवेशनल कोट्स एवं लाइफ शायरी कंटेट बनाकर एक अच्छी ऑडियंस के लिए कंटेट बेचा जा सकता हैं।

 

तरीका 6 – प्रश्न उत्तर एवं जॉब वेकैंसी वेबसाइट बनाकर 

स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा एवं नौकरी की तैयारी के अनुसार प्रश्न उत्तर, नोट्स एवं क्विज आदि महत्वपूर्ण कंटेट बेचकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

 

तरीका 7 – फ्रीलांसर के रूप में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब  

वेबसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक्स डिझाईन बैनर, लोगो डिजाइन, सर्च इंजन मार्केटिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, नेटवर्क मार्केटिंग कार्य कर के। रिज्यूमे फॉर्मेट टेम्पलेट, बायोडाटा फॉर मैरिज, जन्म कुंडली , पूजा पाठ मंत्र, चित्रकारी का चित्र आदि सर्विस बेचकर घर बैठे धन कमाने के विभिन्न मौके उपलब्ध हैं।

 

तरीका 8 – डिजिटल मीडिया के माध्यम से घरेलू सेवाएँ प्रदान करके

बड़ी कम्पनियो एवं बिजनेस क्लास को अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए डिजिटल माध्यम की आवश्यकता पड़ती हैं।

ऐसे में व्यक्ति माइक्रो ब्लॉगिंग साइट व अन्य सोशल साइटस पर  डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगो को इनफल्यूएसर करना तथा उन्हे किसी विशेष वस्तु, सेवा व उत्पाद  खरीदने के प्रति आकर्षित व विकर्षित करना सशुल्क सेवाएँ प्रदान कर कमाई कर सकते हैं।

 

तरीका 9 – पर्सनल ब्लॉग व वडियो पर चैनल बनाकर   

ब्लॉगिंग करना एक बेहतरीन कमाई का जरिया हैं। ब्लॉग पर गूगल एडसेंस या अन्य एडवर्टाइजमेंट सर्विस अप्रूवल करा के विज्ञापन से व अफिलिएट मार्केटिंग लिंक लगाकर धन लाभ मिलता हैं।

 

तरीका 10 – शेयर मार्केट ट्रेडिंग सीख कर इसमे इनवेस्ट कर एवं दूसरे लोगो को टिप्स देकर  

म्यूचुअल फंड, शार्ट व लोंग टर्म शेयर मार्केट बिजनेस सीखने के बाद इसमें धन इनवेस्ट करे और जब परिपक्वत्ता आ जाये तो दूसरे लोगो को ट्रेडिंग की शुल्क सलाहा दे कर लाभ कमाये।

 

तरीका 11 – चल व अचल प्रोपर्टी को जरुरतमंदो को किराये पर देकर  

किराये के कार्य से बेहतरीन व कम शारीरिक कार्य वाला अन्य को कार्य नहीं। इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्विस देकर  रेंट पर रूम, मकान, दुकान, प्रॉपर्टी, कार, बस, बर्तन, वस्त्र, आभूषण, मशीन, उपकरण आदि सशुल्क सेवा प्रदान करके बिना कुछ करे वर्षो तक कमाई होती रहती हैं।

 

तरीका 12 – मोबाइल एप एवं वेबसाइट के लिए डोमेन व होस्टिंग का व्यापार  

इंटरनेट सस्ता हो जाने से प्रतिदिन लोखो लोग अपने बिजनेस व रोजगार को लोगो तक पहुँचाने के लिए अनेको वेबसाइटस व मोबाइल ऐप्स इंटरनेट पर अपलोड किये जाते हैं। स्सती डोमेन व होस्टिंग खरीद इन्हे लोगो के साथ शेयरिंग कर मुनाफे व बचत में पुनः बेचना कमाई का अच्छा साधन है।

 

तरीका 13 – लीगल सलाहाकर के रूप में सशुल्क सहायता 

सामाजिक, आर्थिक व अन्य किसी भी प्रकार के न्याय के लिए लोगो को Paid लीगल सलाहा व सहायता प्रदान करना। आप किसी लॉ फर्म एवं कॉर्पोरेट सेक्टर को इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं।

 

तरीका 14 -इंटरनेट पर ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा किसी खास क्षेत्र की जानकारी प्रस्तुत कर 

छोटे व बड़े विद्यार्थियों को  बांसुरी, गिटार, पियानो, हारमोनियम, ड्रम, हारमोनियम, ढ़ोल, शास्त्रीय संगीत व नृत्य, गायन आदि की ऑनलाइन क्लास पैसे लेकर उपलब्ध कराना। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विषयो पर टीचिंग लेक्चर विडियो, पीडीएफ, चित्र बनाकर बेचना।

यह भी पढ़े – Online Paise Kamane Ke Tarike 

Blog Banakar Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग बनाकर पैसा कमाने की युक्ति यह है कि 

  • नया ब्लॉग बनाने के लिए, पुराने हाई अथॉरिटी कीवर्ड  के URL को खरीदकर उन्हें अच्छे दाम पर बेचकर एवं डोमेन लिंक दूसरे ब्लॉग को शेयर कर।
  • गूगल एडसेंस, Info links, अमेज़न एसोसिएट्स प्रोग्राम पर डिजिटल एड के माध्यम से।
  • घरेलू व राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद व सर्विस का प्रचार एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से करके उस पर कमीशन ले कर।
  • अपने ब्लॉग पर दूसरों वेबसाइट का Paid आर्टिकल सबमिशन एवं गेस्ट पोस्ट पब्लिश करा कर।
  • सभी डिजिटल मार्केटिंग के नये व पुराने युट्यूबर, ब्लॉगरस, छात्र आदि को डिजिटल मार्केटिंग के नये अपडेटस व महत्वपूर्ण गूगल अल्गोरिथम की जानकारी दे कर।
  • नये विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण, आकर्षित, ज्ञानवर्धक, मूल्यवान वीडियो कोर्स एवं नोट्स बनाकर विक्रय करना।
  • अपनी सेवाओं अथवा स्किल्स की लिस्ट बनाकर एवं अच्छे से अपने गुण व अनुभव लोगों को साझा कर अनुबंध करके पैसा लेना।
  • अपने ब्लॉग को किसी विषय पर forum discussion sites बना कर किसी खाश Niche पर चर्चा करना व दूसरों की समस्या का समाधान करना।

 

Music Se Paise Kaise Kamaye

  • घर बैठे ऑनलाइन music se paise कमाने के लिए आपको संगीत का विद्यार्थी, शांत स्थल, वीडियो कॉल मोबाइल ऐप, अच्छी इंटरनेट स्पीड, गुड स्मार्ट फोन कैमरा, माइक और स्पीकर युक्त हेडफोन।
  • स्वच्छ व शुद्ध सुर वाला  संगीत वाद्ययंत्र।
  • शास्त्रीय संगीत अथवा वेस्टर्न संगीत पर अच्छी पकड, अनुभव व जानाकारी। 
  • समस्त रागो की पहचान व सात स्वर सा रे गा मा पा धा नि सा का पूर्ण ज्ञान, गायन, श्रुति ज्ञान।

 

किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप, युटुब चैनल आदि पर अपना संगीत टीचर की प्रोफाइल बनाये और लोगों को संगीत सीखने के लिए आवेदन व पूछे। कोर्स की फीस व टाइम की बात पहले ही कर ले। संगीत टीचर  अच्छे संगीत के लिए अपने विद्यार्थियों की रियाज अथवा प्रैक्टिस पर ज्यादा फोकस करें। सोशल मीडिया पर संगीत सीखने वाले विद्यार्थी बड़ी संख्या में आसानी से मिल जाते हैं। अतः संगीत पोस्ट बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दे और कमेंट सेक्शन की सहायता से विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर संगीत कक्षा के लिए अनुबंध कर ले।

 

Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट व तकनीक के इस युग में सब कुछ हमारे नजदीक सा आ गया हैं। हमें घर बैठे ही इंटरनेट व फोन की सहायता से नौकरी, रोजगार, हेल्थ, शिक्षा, मिस्त्री, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, शुद्ध जल, राशन, यात्रा के लिए टिकट, आदि वस्तुएं एवं सेवाएं घर बैठे ही आसानी से मिल जाती हैं। जिससे हमारा समय व शारीरिक बल का बचाव होता हैं।

सबसे पहले टीचर को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने का तरीका व आवश्यक वस्तुओ की जानकारी होना अति आवश्यक हैं।ऑनलाइन टीचिंग से पैसा कमाने के लिए आपको  लोकल मोहल्ले वासियों, कॉलोनी व शहर के विद्यार्थियों  से ट्यूशन के लिए पूछना, विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता से ट्यूशन फीस डिस्कस, ट्यूशन घंटे व दिनो की संख्या तय करना, त्योहारों पर छुट्टी व अन्य अवकाश की पहले ही बात कर लेना, नये विद्यार्थियों को फीडबैक के लिए  फ्री डेमो क्लास, छात्रों से उनके संव्य के इंटरनेट, मोबाईल, लैपटॉप, माइक स्पीकर, इयरफोन, कंप्यूटर, आदि की व्यवस्था की बात कर लेना आदि।

इसके अलावा आप किसी प्रसिद्ध होम ट्यूशन व ऑनलाइन ट्यूशन उपलब्ध कराने वाली संस्था से पैसे देकर विद्यार्थियों से संपर्क कर ट्यूशन पढ़ा सकते हो। ये संस्थाएं हमारे आसपास के ट्यूशन के लिए विद्यार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें  ऑनलाइन ट्यूटर प्रदान करती हैं। कुछ महत्वपूर्ण ऑनलाइन ट्यूशन प्रोवाइडर संस्थाओं के नाम इस प्रकार हैं।

  1. Byju’s
  2. Urbanpro
  3. Superprof
  4. Justdial
  5. Gharpeshiksha

Online Teaching Kaise Kare (ऑनलाइन टीचिंग कैसे करे )

ऑनलाइन टीचिंग भी इन सभी सुविधाओं में से एक हैं। ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए आपको 

  • अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट नेटवर्क कनेक्शन
  • सुनने के लिए एक ईयरफोन।
  • बोलने के लिए उच्च आवाज गुणवत्ता वाल माइक स्पीकर।
  • स्क्रीन पर  लिखने के लिए डिजिटल पेन अथवा ब्लैक व  व्हाइट बोर्ड ।
  •  समय पर फीस लेना।
  • नेट कनेक्टिविटी खराब होने पर बच्चो को अलग से एक्स्ट्रा क्लास एवं समय देना।
  • रेफेरेंस बुक, उपन्यास, सैलेब्स की पुस्तके छात्रो सॉप्ट कॉपी के रुप में देना।
  • छात्रों के माता पिता अथवा अभिवाको से फीडबैक लेना।
  • परीक्षा के समय में विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा समय प्रदान करना। 
  • विद्यार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करना व गलत कार्य करने से रोकना एवं ड़ाटना आदि

महत्वपूर्ण बिन्दु व विषय हैं। ऊपर दी गई  Internet Se Paise Kamane Ka Tarika की जानकारी से हम समझ सकते हैं कि इंटरनेट से घर बैठकर पैसा कमाना कितना सरल हो गया हैं।

 

You may also like