My Knowledge(माई नॉलेज) क्या है?
- My Knowledge एक Multiniche Top Blogs to Read in Hindi(हिंदी ब्लॉग) है।
- इंटरनेट पर हिन्दी भाषा में सामग्री की कमी है। इसलिए इस वेबसाइट पर हिन्दी में कंटेंट पढ़ने वाले व्यक्तियों के लिए विभिन्न विषयों पर कंटेंट उपलब्ध है।
- इस ब्लॉग का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को हिन्दी भाषा में जानकारी प्रदान करना है।
My Knowledge ब्लॉग क्यू बनाया?
इस ब्लॉग के जन्म का कारण है कि, मुझे बहुत पहले से ही विभिन्न विषयों जैसे- सामाजिक, हेल्थ, योग, राजनीति, विज्ञान, संगीत आदि महत्वपूर्ण विषयों पर अध्ययन करना अच्छा लगता है। इसके अलावा कुछ वर्ष सरकारी नौकरी की तैयारी की जिस कारण सामान्य ज्ञान, इतिहास, आदि विषयों का गहन अध्ययन करने का मौका मिला। इसी वजह से बहुत सारा ज्ञान मस्तिष्क में इकट्ठा होने लगा।
मैंने सोचा कि जो भी जानकारी मुझे पता है इस जानकारी को लेखन के माध्यम से इंटरनेट पर शेयर किया जा सकता है। फिर मैंने सोचा कि लेखन हिन्दी में करू या अंग्रेजी में। मुझे इन दोनों भाषाओं का ज्ञान है। परंतु, हिन्दी प्रतिदिन प्रयोग में आने के कारण इसके जरिये अपनी बात को लिखना, और समझाना अंग्रेजी के मुकाबले ज्यादा सरल है।मुझे लगा की मेरी ज्यादा पकड़ हिन्दी भाषा पर है।
और दूसरा कारण यह है कि हिन्दी में ज्यादा कंटेंट इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए हिन्दी ब्लॉगिंग में अभी कम्पीटीशन भी कम है। सरकारी नौकरी की तैयारी करते समय लगभग 2 वर्ष हिन्दी टाइपिंग भी सीखी थी। जो अब मेरे ब्लॉग के लेखन में बहुत सहायक सिद्ध हुई है।
My Knowledge नाम का चुनाव क्यों किया?
माई नॉलेज नाम रखने के पीछे का कारण यह है कि, जो नॉलेज मैने अपने अध्ययन और अनुभव से प्राप्त की है, उस नॉलेज को अन्य लोगो तक पहुँचाऊ। इसलिए इस ब्लॉग का नाम माइ नॉलेज रखा। मेरा ज्ञान अन्य लोगो तक पहुँचे यही इस नामकरण का उद्देश्य है।
My Knowledge कौन से विषयों पर लेख लिखता है?
यह ब्लॉग इन विषयों पर लेख लिखता है-
- शिक्षा
- स्वास्थ्य
- अध्यात्म और योग
- इंटरनेट
- डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉगिंग
- सामाजिक
- हिन्दी कोट्स
- निबंध आदि महत्वपूर्ण विषयों पर।
My Knowledge हिन्दी ब्लॉग के owner के विषय में जानकारी है
-
- Owner का नाम- प्रजापति अर्जुन देव आर्य इस ब्लॉग के ऑनर है।
- शैक्षणिक योग्यता- कंप्यूटर साइंस से बीटेक, एल एल बी(pursuing)
- व्यवसाय- Search Engine Optimization(SEO), ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग
- रुचि- लेखन, अध्ययन, संगीत, यात्रा
- निवास- उत्तर प्रदेश
- लिंक्डइन प्रोफाइल- यहाँ क्लिक कर देखे
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल- यहाँ क्लिक कर देखे